शिक्षकों द्वारा अपशिष्ट प्लास्टिक से बनाई कलाकृतियों की लगी प्रदर्शनी

बलिया। परिषदीय शिक्षकों ने अपने हुनर का प्रयोग कर अपशिष्ट प्लास्टिक से ऐसी कलाकृतियां बनाई, जिन्हें हर कोई देखता ही रह गया। शिक्षकों द्वारा अपशिष्ट प्लास्टिक से बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी का आयोजन रविवार को हनुमानगंज बीआरसी के सभागार में हुआ। जिसका अवलोकन एडीओ पंचायत और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने किया और जमकर सराहना की।
दरअसल सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया है।

शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के परिषदीय शिक्षकों ने इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अनोखा तरीका निकाला। अपशिष्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल कर मनोहारी कलाकृतियों का निर्माण कर प्रदर्शनी के लिए रखा गया। जिन शिक्षकों ने अपनी कलाकृतियों के साथ प्रदर्शनी में प्रतिभा किया, उनमें धीरेंद्र कुमार राय, राजीव राय, कुमार प्रशांत, अजय कुमार, निरुपमा मिश्रा,पूर्णिमा, अन्नू सिंह, मंदाकिनी द्विवेदी, अंजली तोमर, आरती निगम, विभा श्रीवास्तव आदि प्रमुख थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा ने प्रतिभागी शिक्षकों की खूब सराहना की।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!