दबंगों ने जेसीबी लगाकर जमीन की की खुदाई और पुलिस देखती रही



बिना अनुमति के जेसीबी लगाकर हो रही खुदाई के बाद गांव में तनाव


उच्चाधिकारियों के यहां न्याय के लिए गुहार लगा रहा पीड़ित

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई (चकबंदी) गांव में जमीन का विवाद अभी शांत नहीं हुआ कि दबंग पट्टीदारों ने जेसीबी लगाकर जमीन खोद डाली। जेसीबी से मिट्टी खुदाई करने की अनुमति तक नहीं ली गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उक्त भूमि चकबंदी में है। ऐसे में चकबंदी व खनन विभाग से बिना अनुमति लिए जमीन पर कुछ नहीं हो सकता। लेकिन स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से विवादित भूमि पर दोनों पक्षों से एक साज़िश के तहत पहले सुलहनामा लिखवाया गया, इसके बाद एक पक्ष को संरक्षण दिया जा रहा है। इससे गांव में तनाव व्याप्त है।

बताते चलें कि करनई रजवाड़ गाँव में गुंडई के बल पर जबरदस्ती दो जेसीबी लगाकर खुदाई की जा रही है। जबकि दोनों तरफ रिहायशी मकान है। इनके बीच में जेसीबी से खुदाई की जा रही है। पीड़ित रमाशंकर यादव का कहना है कि ग्रामसभा करनई चकबंदी में है। इसके लिए न चकबंदी अधिकारी से अनुमति ली गई है और न ही खनन विभाग से। पीड़ित का यह भी आरोप है कि आधी जमीन के हिस्सेदार हम हैं। हमसे एक साज़िश के तहत हनुमानगंज चौकी पर सुलहनामा भी लिखवाया गया। जिसमें साफ लिखा है कि बिना नापी के कोई कार्य नहीं होगा। लेकिन हनुमानगंज चौकी प्रभारी के मिली भगत से जबरदस्ती मिट्टी की खुदाई का कार्य किया जा रहा है। अब खुदाई के लिए जिम्मेदार कौन है ? हो-हल्ला होने के बाद हनुमानगंज चौकी की पुलिस एवं 112 के सामने से दोनों जेसीबी को वहां से हटाया गया। प्रशासन देखती रही, लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई करवाई नहीं की। अब पीड़ित पक्ष न्याय की गुहार कर रहा है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!