पूर्व आईपीएस ‘अमिताभ’ को भेजा जेल, रेप पीडि़ता ने आत्मदाह से पूर्व लगाए थे आरोप..

लखनऊ/बलिया। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को मेडिकल कराने के बाद न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को देर शाम जेल भेज दिया गया। उन पर दुष्कर्म पीडि़ता ने आरोपी सांसद अतुल राय के पक्ष में सहयोग करने का आरोल लगाया था। इस आधार पर उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को लखनऊ पुलिस गोमतीनगर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार करने के बाद उनसे हजरतगंज कोतवाली में घंटों पूछताछ की। इसके बाद देर रात उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कुल बारह दिनों तक उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा। नौ सितंबर के बाद इस मामले में कोर्ट सुनवाई करेगी।
शुक्रवार को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के आवास से लखनऊ की पुलिस ने इस कदर गिरफ्तार करने का काम किया कि उन्हें जबरदस्ती घसीटते हुए गाड़ी तक ले गई। आवास पर पहुंचे अधिकारियों से वह एफआईआर की कापी मांगते रहे और किस आधार पर उन्हें अरेस्ट किया जा रहा है, यह पूछते रहे, लेकिन किसी अधिकारी ने उनके सवालों का जवाब देने के बजाए उनसे जोर जबरदस्ती की और उन्हें गाड़ी में जबरिया बैठाया गया। फिर उनका मेडिकल हुआ और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उन्हें नौ सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के बाहर रेप पीडि़ता के आत्मदाह से पूर्व लाइव फेसबुक पर हुए वीडियो वायरल में लगाए गए अमिताभ ठाकुर पर आरोप के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!