एक अप्रैल से कोषागार द्वारा समस्त भुगतान ई-पेंमेट के माध्यम से होगा




गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निदेशित किया कि एक अप्रैल से कोषागारों द्वारा समस्त भुगतान ई-पेंमेट के माध्यम से किए जा रहे हैं। अब कोषागारों द्वारा किसी भी भुगतान के लिए चेक जारी नहीं किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त आनलाइन बिल प्रस्तुतीकरण एवं ई-कुबेर प्रणाली भी वर्तमान में लागू है। इसके उपलक्ष्य में 31 मार्च 2023 को @@आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा कोषागारों में बिल प्रस्तुत करने तथा कोषागारों द्वारा बिलों का पारण किए जाने के लिए निम्नवत् समय सीमा निर्धारित की गई है। आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा कोषागारों में बिल प्रस्तुत किए जाने की तिथि 08ः00 बजे तक रात्रि एवं कोषागार द्वारा ट्रांजेक्शन अप्रुवल की कार्यवाही की तिथि नौ बजे रात्रि तक किया जाएगा।

उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक वर्ष की भॉति चालू वित्तीय वर्ष में माह फरवरी-2023 तक प्राप्त बजट के सापेक्ष देयकों को डीडीओ पोर्टल द्वारा तैयार यथाशीघ्र कोषागार में प्रस्तुत कर विलम्बतम् आहरण कर लेंवे। साथ ही यदि बजट में किसी प्रकार भिन्नता हो तो कोषागार से बजट मिलान रिर्पोट प्राप्त कर मिलान कर लेवें। माह मार्च-2023 में प्राप्त बजट के सापेक्ष देयक विलम्बतम 27 मार्च 2023 तक कोषागार में अवश्य प्रस्तुत किया जाए।
उक्त शासन के निर्देश के अवहेलना की स्थिति में किसी धनराशि के व्यपगत होने की दशा में सम्बन्धित आहरण वितरण अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होगें।



Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!