गायत्री परिवार के सदस्यों ने श्रद्धापूर्वक स्नेह भाव से मनाया होली मिलन





गंगा जी मार्ग महाबीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में हुआ आयोजन

बलिया। गायत्री शक्तिपीठ महाबीर घाट गंगा जी मार्ग परिसर में रविवार को होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। गायत्री परिवार के सदस्यों ने श्रद्धापूर्वक स्नेह भाव से एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन किया। सदस्यों ने एक दूसरे के उपर पुष्पवर्षा भी किया।
गायत्री शक्तिपीठ प्रभारी विजेंद्र नाथ चौबे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए परिवार की संचालिका गतिविधियों को जन -जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। भगवन के नाम से विख्यात श्री चौबे ने कहा कि समाज के सभी सदस्यों तक माता गायत्री को पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। पूरे समाज को गायत्रीमय होने तक हम सभी को प्रयत्नशील रहना है। घर-घर माता गायत्री को स्थापित कराना हम सब की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। युग श्रृषि के प्रवाह को सभी तक पहुंचाना हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है।

श्री चौबे के संबोधन के बाद शांतिकुंज हरिद्वार के होली गीत “मस्ती में झूम जाओ होली सुहानी आई” को सुनाया गया। आओ गड़े संस्कार पीढ़ी जिला संयोजक कंचन चौबे ने “कितनी सुंदर है मइया तेरी नगरी, भोले पैदल चले आ रहे हैं..।” भजन गाकर सभी को भावविभोर कर दिया। होली मिलन समारोह के दौरान गणेश और सौम्या के नृत्य को सभी ने सराहा। होली मिलन समारोह में जिला संयोजक रवींद्र नाथ पांडेय, जिला संयोजक युवा प्रकोष्ठ राकेश पांडेय, जिला संयोजक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा हरेराम वर्मा, जिला संयोजक महिला हेमंती पांडेय, वीरेंद्र प्रसाद, शंकर जी, कृष्णा जायसवाल, मंजू पांडेय, शैल पांडेय, लालमुनि राय आदि मौजूद रहे।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!