गाजीपुर : रेवतीपुर के ग्रामवासियों से पीएम करेंगे मन की बात

पंचायत भवन पर होगा लाइव प्रसारण, तैयारियां शुरू
रेवतीपुर/गाजीपुर। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को देश भर के 13 राज्यों के लोगों से मन की बात करेगें। जिनमें प्रदेश के एकमात्र रेवतीपुर गाँव का चयन किया गया है। प्रधानमंत्री लोगों से सीधा संवाद भी करेंगे। साथ ही उनके इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के लिए पंचायत भवन पर तैयारियां जोरों से शुरू कर दी गई है। जैसे ही गांव के लोगों के बीच यह खबर पहुंची तो खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय गौड़ इस तैयारियों का जायजा लेने रेवतीपुर दोपहर पंचायत भवन पर पहुंच गए, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस बीच प्रशासन ने पीएम के मन की बात कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की तैयारियों में जुट गया है। भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर संजय गौड़ ने बताया कि पीएमओ कार्यालय से प्रदेश कार्यालय, इसके बाद जिला भाजपा कार्यालय को सुचना मिली कि रविवार को सुबह दस बजे से प्रधानमंत्री एशिया के सबसे ज्यादा मतदाताओं वाले गाँव में गिने जाने वाला रेवतीपुर के लोगों से मन की बात करेंगे। जिसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में इसके लिए एकमात्र रेवतीपुर गांव का चयन किया गया है, जहां प्रधानमंत्री मन की बात करेंगे जो गांव एवं जिले के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होनें बताया कि इसके लिए तैयारियां चल रही है। इस अवसर पर बैठक में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विद्याभूषण गौड़, भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल, पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद खरवार, मंडल अध्यक्ष लल्लन सिंह , गोपाल राय, जयशंकर राय, मयंक आदि अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!