राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सात नवंबर को देगा विकास भवन पर धरना


.
.
.
.
प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना/प्रदर्शन को सफल बनाने पर हुई व्यापक चर्चा
गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारिणी की बैठक खजुरिया तिराहा स्थित परिषद के कैम्प कार्यालय पर हुई। इसमें सात नवंबर को प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में विकास भवन में आयोजित धरना/प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति पर व्यापक चर्चा करते हुए आंदोलन को पूर्ण रूप से सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अंबिका दुबे ने कहा कि हमें अपने हक की लड़ाई को मजबूती से लड़ते हुए जीतना है। जनपद के समस्त कर्मचारी/शिक्षक/श्रमिक संगठनों से आपसी मतभेद भूलकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की।
उन्होंने बताया कि हमारी प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन व्यवस्था मूल रूप में बहाल करने, कैशलेश चिकित्सा व्यवस्था बहाल कर अभियान चलाकर कर्मचारियों, पेंशनरों के हेल्थ कार्ड बनाने, संविदा, आउट सोर्ससिंग पर कार्यरत आंगनबाड़ी, रसोइया, रोजगार सेवक, मनरेगा कार्मिक, एनआरएचएम कंम्प्यूटर आपरेटर, पीआरडी महिला/पुरुष होमगार्ड, अतिथि वक्ताओं सहित अन्य ऐसे सभी कार्मिकों को राज्य कर्मचारी घोषित करने, 1 अप्रैल 2005 से पूर्व चयनित प्रशिक्षणाधीन राजस्व लेखपाल व अन्य संवर्गों को पुरानी पेंशन व्यवस्था से आच्छादित करने, ग्राम पंचायत सफाई कर्मियों की प्रथम पदोन्नति सफाई नायक, द्वितीय पदोन्नति, ब्लाक पर्यवेक्षक, तृतीय पदोन्नति जिला निरीक्षक पर करना आदि शामिल है। बैठक को मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, बरमेश्वर उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह, जीतेंद्र यादव, सूर्यभान राय, पवन पांडेय, संजय पाण्डेय, इंजीनियर सुरेंद्र प्रताप, बैजनाथ तिवारी, कुमारी सविता सिंह, उपेंद्र तिवारी, उग्रसेन कुमार, रामप्रताप यादव, मंजय यादव, गजराज रावत, नौशाद आलम, नागेद्र यादव, अनिल त्रिपाठी, संतोष यादव, सुभाष सिंह, जमुना यादव, हरेराम यादव, कृष्णा यादव, अशोक सिंह, विनोद कुमार, महेंद्र यादव, बबुआ यादव, अजय मिश्रा, रामाश्रय यादव, संदीप यादव, माघवेन्द्र यादव, सत्य प्रकाश सिंह, अभय कुमार तिवारी, जितेद्र पाण्डेय, डा. भास्कर दुबे, प्रवीण कुशवाहा आदि ने सम्बोधित किया।

इस अवसर पर डिप्लोमा ई. महासंघ, ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी संघ, उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ, सिंचाई संघ, जल निगम कर्मचारी संघ, नगर पालिका, कृषि चकबंदी लेखपाल राजस्व निरीक्षक संघ कोषागार कर्मचारी संघ, जिला पंचायत पीडब्लूडी मिनी एसो. यूपी एजुकेशनल मिनी एसो. यूनानी आयुर्वेद कर्मचारी संघ, रोजगार सेवक संघ आंगनबाड़ी, आईसीडीएस मिनी एसो., महिला सुपरवाइरज एसो., विकास भवन कर्मचारी संघ, राज्य आपूर्ति परिषद, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, राजकीय वाहन चालक संघ, बोरिंग टेक्नीशियन लघु सिंचाई, वन विभाग कर्मचारी संघ, माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद, निबंधन लिपिक संघ, शिक्षामित्र संघ, ग्राम्य प्रयोगशाल सहायक संघ, खाद्य सुरक्षा, बाट-माप अराजपत्रित अधिकारी संघ, टोक्यो कम्पाउन्डर संघ, राजकीय कुष्ठ कर्मचारी संघ, सेवायोजन कर्मचारी संघ, ट्यूबवेल टेक्नीशियन कर्मचारी संघ, मनरेगा कर्मचारी संघ सहित अन्य विभागों के कर्मचारी संगठनों के शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन जिला मंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया।
.
.
.
.

.

.


.

.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!