अरे! सउदी अरब से आया युवक जान देने के लिए रोडवेज बस के सामने लेटा, आगे क्या हुआ जाने…

गाजीपुर। सउदी अरब से कुछ दिन पहले घर आया एक युवक मंगलवार की देर रात वाराणसी से गाजीपुर आ रही रोडवेज बस के सामने लेट गया। बस चलन वाली थी कि आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और युवक को अगले पहिए के नीचे से बाहर निकाला। इसके बाद चुंगी पर लोगों की भीड़ इक_ी हो गई। बात करने पर पता चला कि वह घरेलू कलह से पीडि़त है। काफी समझा-बुझाकर लोग उसे घर ले गए। इसके बाद उसने आत्महत्या करने की जिद्द छोड़ी।
हुआ कुछ यूं कि शहर के चुंगी स्थित तुलसी सागर मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार में किसी बात को लेकर काफी विवाद हो गया। यह कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा था। इसी परिवार का एक युवक सउदी अरब में नौकरी करता है। वह पिछले कुछ महीनों से घर आया है। मंगलवार की रात परिवार में विवाद इतना बढ़ गया कि वह अपना आपा खो दिया और गाजीपुर- वाराणसी मुख्य मार्ग से होकर गुजरने वाली रोडवेज बस के अगले पहिए के नीचे लेट गया। बस चुंगी पर सवारी उतारकर चलने ही वाली थी कि लोगों की नजर उस युवक पर पड़ी। तभी वहां मौजूद कुछ लोग हो-हल्ला मचाने लगे। किसी तरह बस के पहिए से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई गई। यह दृश्य देखकर थोड़े समय के लिए वहां जाम लग गया और लोगों की भीड़ जुट गई। आत्महत्या करने पर तूले युवक की मानसिक स्थिति ठीक न होने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद मोहल्ले के कुछ लोग आगे आए और युवक को समझा-बुझाकर शांत किया। तब जाकर गाडिय़ों का आना-जाना सामान्य हुआ।

गाजीपुर से विद्या सागर उपाध्याय की रिपोर्ट..

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!