रेवतीपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम गाजीपुर के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित अतिथि होटल में अभिकर्ता संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय जीवन बीमा के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार एवं सहायक शाखा प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव ने बीमा से संबंधित तकनीकी एवं बीमा से संबंधित नवीनतम जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीमा प्रत्येक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण होता है। इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हीराराम जी को गाजीपुर शाखा में एक करोड़ रुपये का व्यवसाय जीवन अक्षय पालिसी के तहत देने के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अन्य श्रेष्ठ कार्य करने वाले अभिकर्ता रामसचन कुशवाहा, अशरफ अली तथा शंकर सिंह यादव को भी सम्मानित करने के साथ ही उपहार भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय मिश्रा विकास अधिकारी के द्वारा किया गया।