अरे! बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर रंग-पेंट होने लगे बैलेट बाक्स..

सत्येंद्र नारायण सिंह..

सारण। बिहार में सरपंच, मुखिया, बीडीसी, जिला परिषद सदस्य एवं वार्ड सदस्य के लिए अभी से सियासी गोटी बिछाई जा रही है। पंचायत चुनाव की तैयारी चहुओर चल रही है। इसमें केवल खादीधारी ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक और पुलिस अधिकार्री भी जुट गए हैं। मढ़ौरा समेत कई क्षेत्रों में जंग खा रहे बैलेट बाक्स तक रंग-पेंट होने लगे हैं। इनमें से कुछ पदों पर चुनाव जहां बैलेट पेपर पर होंगे, वहीं बाकी ईवीएम से कराए जाएंगे। मढ़ौरा में २१ मुखिया,0 ३०० वार्ड सदस्य, ३० बीडीसी और 0तीन जिला परिषद सदस्य का चुनाव भी ईवीएम का बटन दबाकर होना है।
इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बैलेट पेपर से २१ सरपंच और ३००0 पंचों का चुनाव बैलेट पेपर से होगा। इन दिनों बैलेट बाक्स का रंग-रोगन व साफ-सफाई करा दिया गया है। शेष जरूरत पडऩे वाले बैलेट बाक्स को जिला से मंगाया जाएगा। इस संबंध में पूछे जाने पर मढ़ौरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यह भी बताया कि चुनाव आयोग और विभागिय निर्देश तथा वरीय अधिकारियों के आदेश के अनुरुप चुनाव से संबंधित सभी कार्यो की तैयारियां निर्धारित समय के अनुसार की जा रही है।
00000

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!