बलिया। रसड़ा कोतवाली अंतर्गत संवरा पुलिस चौकी के पास खड़े ट्रक के ड्राइवर ने सोमवार की देर रात फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना के बाद मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

चंदौली कंदवा निवासी रोहित पासवान (21) पुत्र भोला पासवान अपने भाई लक्ष्मण पासवान के साथ ट्रक पर रहता था। दोनों ट्रक चलाने का काम करते थे। खाना खाने के बाद रोहित पासवान ने अपने बड़े भाई लक्ष्मण को सोने को कहा। इस बीच रोहित ट्रक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। लक्ष्मण राजभर ने कहा की इनकम टैक्स द्वारा अधिक धनराशि का चार्ज लगाने से मालिक की डांट फटकार पर मेरा भाई काफी तनाव में था। रोहित के शव के पास एक सुसाइट नोट भी था। संवरा चौकी इंचार्ज पंकज कुमार सिंह ने बताया मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
