बलिया में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जुनैद अहमद बने झांसी के सीडीओ

यूपी में 13 IAS अफसर बदले, चार जिलों को मिले सीडीओ

लखनऊ। यूपी सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 13 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस तबादले में बलिया व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात जुनैद अहमद को CDO झांसी बनाया गया है। जबकि फिरोजाबाद, कुशीनगर और अंंबेडकरनगर में नए मुख्य विकास अधिकारी (CDO) तथा आगरा और मुरादाबाद विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्ष भी तैनात किए गए हैं।
IAS विपिन कुमार जैन को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। विपिन मौजूदा समय में यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव पद पर तैनात थे। वहीं, आईएएस जगदीश को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन का अपर प्रबंध निदेशक बनाया गया है। आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी का भी तबादला कर दिया गया है, उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
फिरोजाबाद जिले के CDO चर्चित गौड़ को आगरा विकास प्रधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है। दीक्षा जैन को CDO फिरोजाबाद बनाया गया है। दीक्षा जैन मौजूदा समय में जॉइंट मजिस्ट्रेट हरदोई थीं। आईएएस मधुसूदन नागराज हुलगी को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा का विशेष सचिव बनाया गया है। शैलेश कुमार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बलिया जुनैद अहमद को CDO झांसी, प्रतीक्षारत आईएएस निशा को यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का सचिव बनाया गया है।
आलोक कुमार को यूपी लोकसेवा आयोग प्रयागराज का सचिव बनाया गया है। वहीं गुंजन द्विवेदी को CDO कुशीनगर, अनुराज जैन को CDO अम्बेडकरनगर और खेमपाल सिंह, सचिव लोक सेवा आयोग यूपी प्रयागराज के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए यथावत बनाये रखा गया है

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!