एक मौत और कई सवाल…

दुकान में गल्ला व्यवसायी फंदे से लटकता मिला..
गाजीपुर। जिले में एक युवा कारोबारी ने रविवार को आत्महत्या कर ली। उसने ऐसा क्यों किया, यह पता नहीं है..? और जिसे है वह शायद सार्वजनिक नहीं करना चाहता। आखिर कारोबारी आत्महत्या के लिए मजबूर क्यों हुआ ? बताते हैं वह काफी खुशहाल था। घर में संपन्नता भी है। किसी से कोई रंजिश तक नहीं थी। लोग बताते हैं व्यवहार कुशल व तनाव रहित जिंदगी जीने वाला इंसान था वह। फिर गल्ला व्यवसायी ने आत्महत्या क्यों की ? यह सवाल सबके अंदर कौंध रहा है।
बहारियाबाद थाने के बेवदा चट्टी स्थित अपनी दुकान में शनिवार की रात फंदे से लटक कर 36 वर्षीय कमलेश गुप्ता नामक किराना व गल्ला व्यवसायी ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली। रविवार की सुबह घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत कमलेश गुप्ता मूल रूप से बहरियाबाद थाना क्षेत्र के ही बृंदाबन गांव के निवासी थे। लगभग सात वर्ष पूर्व उसने बेवदा चट्टी पर जमीन खरीदकर और मकान बनवाकर सपरिवार रहने लगे थे। मकान के अगले हिस्से के बेसमेंट में छोटे भाई पंकज गुप्ता दुकान चलाते थे। प्रथम तल पर मृतक ने किराने की दुकान खोल ली थी। अपने मिलनसार स्वभाव के कारण वह लोगों में अच्छी पहचान बना लिए थे। मृतक के दो पुत्रियां मानसी (10), दीक्षा (08) व एक पुत्र आदित्य (05) है। थानाध्यक्ष अगम दास ने बताया कि पत्नी रीना की तरफ से आत्महत्या की तहरीर मिली है। लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!