छपरा/पानापुर। पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी बाजार स्थित एक ग्राहक सुविधा केंद्र के संचालक से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने असले के बल पर लूट लिया। गुरुवार की शाम वारदात को अंजाम देते हुए चार लाख पंद्रह हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।

घटना के संबंध में बताया कि धेनुकी बाजार स्थित सीएसपी संचालक बब्बन शाह पैसा लेकर तरैया स्टेट बैंक से गुरुवार की शाम घर लौट रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने पीछा करते हुए फकुली पोखरा के समीप उन्हें रोककर पैसों से भरे बैग छीनकर.फरार हो गए।घटना के बाद बैंक संचालक स्थानीय थाने पहुँचकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है।