बलिया के लाल को गाजीपुर में मिला सम्मान, पीजी कालेज के बने प्राचार्य

गाजीपुर। सम्मान व अभिमान में छोटा सा फर्क है। मनुष्य को अभिमान तब होता है जब हमें लगता है कि हमने कुछ किया और सम्मान तब मिलता है जब दुनिया को लगता है कि आपने कुछ किया। शायद इसी सम्मान के हकदार पीजी कॉलेज गाजीपुर के एसोसिएट प्रोफेसर (रक्षा अध्ययन विभाग) डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय रहे हैं। इन्हें प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग से प्राचार्य पद के लिए चयनित किया गया है।

इनको मेरिट लिस्ट में ग्यारहवां स्थान प्राप्त हुआ है| प्राचार्य पद पर चयनित होने पर पी.जी. कॉलेज गाजीपुर के प्राचार्य डॉ. समर बहादुर सिंह, अध्यक्ष रक्षा अध्ययन विभाग डॉ बद्री नाथ सिंह, प्राध्यापकों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने बधाई व शुभकामनायें दीं | बलिया में जन्मे डॉ. पाण्डेय को शिक्षा के क्षेत्र में किये गए अमूल्य योगदान के लिए ‘Best Faculty for Teaching Innovations’, ‘Certificate of Commitment’, ‘Excellence in Teaching Award” , ‘Inspirational Teacher Award’, ‘Innovative Faculty Award’, ‘Best Teacher Award’ , ‘Rural Journalism Prashasti Patra’, ‘Rural Journalism Prashasti Patra’ आदि पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है| विदित है की डॉ. पाण्डेय के 22 शोध पत्र, 6 पुस्तकें व् 30 से अधिक राष्ट्रीय/ अन्तराष्ट्रीय सम्मेलनों में शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं | उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता श्री गुप्तेश्वर नाथ पाण्डेय, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य और पत्नी डॉ. सुनीता पाण्डेय, कुलसचिव, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ को दिया |

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!