लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों के मार्ग बदले..

बलिया। वाराणसी-छपरा रेलखंड पर अकबरपुर- कटहरी- गोसाईगंज स्टेशन के मध्य दोहरीकरण का कार्य प्रस्तावित है। इस कारण 26 जुलाई से चार अगस्त तक कई ट्रेनें निरस्त व बहुतों का मार्ग परिवर्तन रहेगा। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्री ट्रेनों के संचालन की जानकारी कर यात्रा करें। 15054/15053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस व 15083/15084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। वहीं 14018/14017 सद्भावना एक्सप्रेस वाराणसी- सुल्तानपुर- लखनऊ, 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते, 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी। 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलेगी। 14649 / 14650 जयनगर-अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते, 15054/15053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस अयोध्या- मनकापुर- गोरखपुर-छपरा के रास्ते, 04651/04652 जयनगर-अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी छपरा- गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते, 09465/09466 अहमदाबाद- दरभंगा-अहमदाबाद विशेष ट्रेन परिवर्तित मार्ग बाराबंकी- गोरखपुर- छपरा के रास्ते चलेगी।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!