गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव स्थित सीवान में बुधवार की दोपहर एक घने बगीचे में लगभग 30 वर्षीय अज्ञात विवाहिता की सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। हत्या कर फेंके गए शव का सिर पास में ही फेंक दिया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। सीओ कासिमाबाद ने जल्द से जल्द खुलासा करने का दावा किया है। शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
