महिलाओं से संबंधित अपराधों के शीघ्र निस्तारण के लिए बैठक

बलिया। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं से संबन्धित अपराधों विशेषतः धारा 125 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के प्रभावी एवं शीघ्र निस्तारण के लिए दो जुलाई 2022 को एक बैठक प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में परिवार न्यायालय के विश्राम कक्ष में हुई।
बैठक में अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्रद्धा तिवारी, सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, संयुक्त निदेशक अभियोजन सुरेश कुमार पाठक, नूतन श्रीवास्तव परामर्शदाता एवं प्रमोद कुमार पाण्डेय परामर्शदाता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा किया गया।

बैठक में धारा 125 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण के लिए तामिला के प्रयोजन एवं रिकवरी कराए जाने के लिए मामलों के शीघ्र निष्पादन पर बल दिया गया। जिससे की मामले का शीघ्र निस्तारण हो सके। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि बलिया के समस्त थाना प्रभारी को इस आशय से अवगत कराए कि न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं का प्राथमिकता के आधार पर तामिला कर निष्पादन सुनिश्चित कराएं। जिससे मामलों का शीघ्र निस्तारण हो सके। साथ-ही शासन की मिशन शक्ति योजना भी फलीभूत हो सके।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!