जमालपुर के छात्र-छात्राओं का दर्द समझे सांसद नीरज शेखर

.

.

.

.

.

.
बलिया/बैरिया।जमालपुर के छात्र-छात्राओं का दर्द समझे सांसद नीरज शेखर उबड़-खाबड़ रास्ते को अपने निधि से 33 लाख रुपये देकर जमालपुर दक्षिणी पुल से जूनियर हाईस्कूल बाल तक बनवाया सीसी सड़क।
बता दे कि पूर्व प्रधान अरुण सिंह ने सांसद नीरज शेखर को बताया था कि जमालपुर के सैकड़ो छात्र-छात्राएं उबड़-खाबड़ पगडंडियों के रास्ते पढ़ने के लिए विद्यालय जाते है,बरसात के दिनों में बच्चे कीचड़ से सन जाते है।जिसे सुनकर सांसद नीरज शेखर ने तत्काल अपने निधि से 33 लाख रुपये स्वीकृत किया।पूर्व प्रधान ने पहल कर लोगों से पगडंडी को चौड़ा कर 10 फिट चौड़ी सीसी सड़क बनवा दी।जिससे छात्र-छात्राओं ने काफी राहत महसूस किया है।बच्चों के परिजन इस कार्य के लिए नीरज शेखर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया है।गौरतलब है कि 33 लाख रुपये की लागत से कार्यदायी संस्था जिला पंचायत द्वारा 350 मीटर लम्बा व 10 फीट चौड़ी सड़क के साथ ही अंदर पास नाला का निर्माण कराया गया है।पूर्व प्रधान अरुण सिंह ने कहा सड़क निर्माण कार्य पूरा होते ही सांसद नीरज शेखर से इस सड़क मार्ग का लोकार्पण कराया जाएगा।
.

.

.

.

.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!