मुहम्मद साहब के शान में पढ़ा नातिया कलाम


.
.
.
.
धूमधाम से मना मुहम्मद साहह का जन्मदिन
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकला जुलूस
बलिया। हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार को जोश-खरोश के साथ नगर से लेकर ग्रामीणांचलों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला। जुलूस में मुहम्मद साहब के जन्मदिन के शान में नातिया कलाम प्रस्तुत करते हुए युवाओं की टोली आगे चल रही थी। इस दौरान बच्चे व युवा हाथ में झंडे थामे नातिया कलाम पर झूमते गाते नारे तकबीर अल्लाहो अकबर का नारा बुलंद करते रहे।

नगर के काजीपुरा, राजेंद्र नगर का जुलूस विशुनीपुर जामा मस्जिद पर पहुंचा, जहां विशुनीपुर मुहल्ले के जुलूस के साथ मिलान हुआ। इस दौरान राज्यमंत्री दानिश अंसारी, पूर्व मंत्री नारद राय, सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी, शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, मौलाना अशरफ राजा, विशुनीपुर जामा मस्जिद के सचिव अफसर आलम, सभासद शकील अहमद, असगर अली के नेतृत्व में चित्तू पांडेय चौराहे पर पहुंचा। उधर, बहेरी से निकला जुलूस चित्तू पांडेय चौराहे पर पहुंचा। जहां सभी जुलूस का मिलान हुआ। वहां से स्टेशन रोड, स्टेशन चौक रोड, लोहापट्टी रोड, राजेंद्र नगर, शनिचरी मंदिर, महावीर घाट, चमन सिंह बागरोड, कासिम बाजार रोड, विष्णु धर्मशाला रोड होते हुए विशुनीपुर गली में जाकर समाप्त हुआ। वहां से जुलूस अपने-अपने नियत स्थान पर पहुंच समाप्त हो गया। उधर, नगर से सटे मिड्ढा गांव में भी ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया जो गाँव के विभिन्न गलियों से होते हुए बाजार में पहुँचा। इसके बाद अपने नियत स्थान पर पहुँचा। इस मौके पर बहेरी के मिंटू खां, सुहेलदेव खां, जुनैद खां, पिंटू खां, मिड्ढा के बेचन अंसारी, आसिफ अंसारी, खुर्शीद अंसारी, भुवर, सोनम, शमीम, जमशेद, सुहेल, आरिफ, फारुख, सलाउद्दीन आदि मौजूद रहे।
.
.
.
.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!