इस कार्य में लापरवाही बीईओ और हेडमास्टर को पड़ेगी भारी…

बलिया। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाली मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में निर्धारित लक्ष्य को लेकर लापरवाही बरतना खण्ड शिक्षा अधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को भारी पड़ेगा। बीएसए शिव नारायण सिंह ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को चेतावनी देते हुए बताया कि योजना के तहत शिक्षा क्षेत्रवार लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया। बैरिया के लिए 155, बांसडीह 165, बेलहरी 175, बेरूआरबारी 166, बलिया नगर 104, दुबहड़ 186, गड़वार 173, हनुमानगज 182, मनियर 159, मुरलीछपरा 198, नगरा 208, नवानगर 194, पन्दह 177, रसड़ा 179, रेवती 183, सीयर 206, सोहांव 188 व चिलकहर शिक्षा क्षेत्र के लिए 193 का लक्ष्य है। लक्ष्य पूरा करने के लिए 20 अगस्त तक का समय दिया गया है। उक्त तिथि तक लक्ष्य पूरा न होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्यापक व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!