डेढ़गावां में शहीद कर्नल एमएन राय की नौवीं पुण्यतिथि मनाई गई*





*ब्रिगेडियर, एसडीएम समेत सैन्य अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि*
गाजीपुर। शौर्य चक्र एवं युद्ध सेवा
पदक प्राप्त शहीद कर्नल एमएन राय की आज उनके पैतृक गांव डेढगावां में नौवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान 39 जीटीसी वाराणसी के सेंटर कमांडर ब्रिगेडियर अनिरबन दत्ता एवं जमानियां एसडीएम हर्षिता तिवारी समेत सैन्य अधिकारियों, जवानों, गणमान्य लोगों, पुलिस प्रशासन आदि ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सैन्य दस्ते के जवानों ने मातमी धुन व शस्त्र उल्टे कर शहादत को सलामी दी। मुख्य अतिथि एवं 39 जीटीसी वाराणसी के सेंटर कमांडर ब्रिगेडियर अनिरबन दत्ता ने कहा कि शहीद होना सबके नसीब में नहीं होता है, कहा कि जिस तरह कर्नल एम एन राय ने विषम परिस्थितियों में रहने के बावजूद देश विरोधी ताकतों से लोहा लेते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहुती दी, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है, कहा कि शहीद कभी मरता नहीं बल्कि वह अमर हो जाता है, उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि आज जरूरत है  शहीद कर्नल एम एन राय के पद चिन्हों पर चलते हुए देश की रक्षा करने की ।इस दौरान उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सेना में भर्ती के लिए वह जुट जाए,जहां उनकी जरूरत है।

जमानियां एसडीएम हर्षिता तिवारी ने कहा कि सैनिक केवल सैनिक होता है जो अपने कर्तव्यों के प्रति सहज रहता है, कहा कि सैनिक जिस काम की जिम्मेदारी लेता है उसे अंजाम तक पहुंचाता हैं, कहा कि यह जिला सैनिकों का है,जहाँ हजारों की तादात में लोग सेना में इस धरती ने क ई बहादुर सैनिक दिए जिन्होने मातृ भूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणो की आहुति दे दी।इस अवसर पर शहीद के बडे भाई रिटायर्ड कर्नल धीरेंद्र नाथ राय, सीआरपीएफ के डीआईजी यतिन्द्र नाथ राय, लेफ्टिनेंट कर्नल दिव्या लहरी, लेफ्टिनेंट कर्नल योगेश विष्ठ, शहीद की पत्नी प्रियंका राय, प्रधानाचार्य  राजेश राय, केदार उपाध्याय, केसरी यादव, हरिपाल राय, पूर्व कैप्टन बब्बन राम, सच्चिदानंद राय चाचा, प्रेमशंकर उपाध्याय, भगवती तिवारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचालन अशोक कुमार राय ने किया।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!