छपरा/डोरीगंज। मुफ्फसील थाना क्षेत्र के लाल बाजार गांव निवासी एक युवक की गंगा नदी में डूबने से बुधवार को मौत हो गई । खबर मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। जीवित्पुत्रिका के दिन बेटे की मौत की खबर सुन मां दहाड़े मारकर रोने लगी। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।

इलाके के लाल बाजार गाँव निवासी छेदी नट का 35 वर्षीय पुत्र अनिल नट महाराजगंज गांव के सामने गंगा नदी में स्नान करने के लिए गया हुआ था। तभी पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया, जहाँ डुबने से उसकी मृत्यु हो गई ।

सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने शव को नदी से बाहर निकाला और इसकी सूचना स्थानीय मुफ्फसील थाने को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर हॉस्पिटल भेज दिया। अनिल नट की मृत्यु के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है ।