देश में एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने के लिए पदयात्रा

दस दिसंबर से शुरू होगा अभियान, पीएम कार्यालय नई दिल्ली में होगा समापन
बलिया/बेल्थरारोड। देशभर में एक समान शिक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर पिछले पांच वर्षों से पदयात्रा के माध्यम से जन- जागरण अभियान में जुटे पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव से सभी परिचित हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के गांव जयापुर से पदयात्रा करेंगे।
उनका यह अभियान 10 दिसंबर से शुरू होकर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय जाकर समाप्त होगा। राधेश्याम यादव की मांग है कि देश भर में एक समान शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। जिस स्कूल में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, आईएएस और आईपीएस अधिकारी का बेटा शिक्षा प्राप्त करता है, उसी में चपरासी, किसान और मजदूर का बेटा भी पढ़ाई करे। उनका मानना है कि और समान शिक्षा व्यवस्था ने ही देश में असमानता का बीज बोया है। अपने अभियान के सिलसिले में राधेश्याम पिछले पांच वर्षों के दौरान देश के कई राज्यों में पद यात्रा कर चुके हैं। वह बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कई राज्यों में पदयात्रा कर राज्यपालों व मुख्यमंत्रियों को ज्ञापन दे चुके हैं। अभियान को विभिन्न दलों के कई राजनेताओं और प्रबुद्ध नागरिकों का समर्थन प्राप्त है। वह जयापुर से प्रधानमंत्री कार्यालय की पद यात्रा पूरी करके देश भर में एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!