डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया

साफ सफाई दुरुस्त न मिलने पर नाराजगी जताई
बलिया/बेल्थरारोड। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने बृहस्पतिवार को बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस बीच स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। डीआरएम पांडेय ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गहन निरीक्षण कर स्टेशन परिसर का हाल जाना। इस दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त न देख नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान रेल उपभोक्ता परामर्श दात्री समिति के सदस्य देवेंद्र कुमार गुप्त भी मौजूद रहे। डीआरयूसीसी के सदस्य गुप्त के अनुसार डीआरएम पांडेय ने प्लेटफार्म से बाहर स्टेशन परिसर को चिन्हित कर बाउण्ड्री कर सुरक्षित करने का निर्देश दिया। उन्होंने डांकबगला- मालगोदाम जर्जर मार्ग का निरीक्षण किया।

कहा कि यह मार्ग आगामी मार्च तक रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा बनाकर पूर्ण कर दिया जाएगा। उन्होंने मार्ग के किनारे गंदगी व कूड़ा देख आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने स्टेशन के सामने आवंटित दुकानों को डांकबगला-मालगोदाम मार्ग पटरी के किनारे दुकानों के सामने की चौड़ाई बढ़ाने का निर्देश दिया। यात्रियों के पैदल आने-जाने में हो रही कठिनाईयों को देखते हुए वाहनों की पार्किंग स्थल बदलने, अवैध अतिक्रमण को तीन दिन के अन्दर हटाने का भी निर्देश दिया। जीआरपी पुलिस चौकी को यथा स्थान सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। कहा कि कुछ दिनों में सभी ट्रेनों के नंबर के आगे से जीरो हट जाएगा और किराया नार्मल रुप से लगने लगेगा। इस मौके पर सीनियर डीओएम नरेन्द्र कुमार जोशी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, एके सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर मनोज कुमार सिंह व स्टेशन अधीक्षक दिनेश मौर्य मोजूद रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!