गंगा नदी का बढ़ाव कम होने से लोगों ने ली राहत की सांस

गाजीपुर। पूर्वांचल में गंगा के तट पर बसे जनपदों में लगातार हो रही जलवृष्टि के कारण जलस्तर में तेजी से बढ़ाव जारी हो गया था। रविवार को यह रफ्तार थोड़ी धीमी हुई, तो लोगों ने राहत की सांस ली।
शनिवार को तीन सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ रही गंगा नदी दूसरे दिन सुबह से जलस्तर एक सेंटीमीटर प्रति घंटे हो गया था। नदी का वर्तमान जलस्तर 59•990 मीटर दर्ज किया गया ,जो खतरा निशान से अभी भी 3•115 मीटर नीचे बह रही हैं।
जल आयोग के मुताबिक आज शाम से गंगा के जलस्तर में ठहराव की उम्मीद जताई गई है ।उधर जिस तरह से गंगा ने अचानक अपनी रफ्तार को दोबारा आगे बढाया है। उससे लोगों की धुकधुकी बढ गई है ।जिले में 670 बाढ प्रभावित गाँव हैं। इनमें 357 उच्च स्तर, 113 मध्य तथा 200 गाँव निम्‍न जलस्तर पर बाढ प्रभावित घोषित है ।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!