डाक विभाग: अब घर बैठे पोस्टमैन आकर खोलेंगे खाता, जारी किए गए नंबर..

बलिया। सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाने लिए फोन करिए। आपका खाता खोलने के लिए डाक कर्मी घर आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने समृद्धि सुकन्या -समृद्धि समाज अभियान चलाया है। इसके तहत डाक विभाग हर घर पहुंचेगा, योजनाओं की जानकारी देने के लिए। लोगों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इतना ही नहीं डाक विभाग के बलिया मंडल अधीक्षक संजय त्रिपाठी ने खाते से संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 99730 44654, 9415890823, 8922070718, 90314 24006 तथा 9696330055 जारी किया है। इससे अभिभावक संपर्क करके योजनाओं की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
सहायक अधीक्षक मुख्यालय मारुति नंदन ने बताया कि समृद्धि सुकन्या समृद्ध समाज अभियान के अंतर्गत डाकघर के कर्मचारी घर-घर जाकर सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। जनसामान्य घर बैठे हैं, अपने बच्चियों का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकेंगे तथा डाकघर की अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। जारी किए गए उपरोक्त नंबरों पर कॉल करके भी डाक कर्मियों को सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए घर बुलाया जा सकता है। बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत मात्र ₹250 से कोई भी 10 वर्ष से कम आयु की कन्या का सुकन्या खाता खुलवाया जा सकता है। जिस पर 7.6 चक्रवृद्धि ब्याज की दर से ब्याज का भुगतान होगा। बेटी की पढ़ाई और विवाह के लिए यह योजना एक वरदान स्वरुप है।यदि प्रति माह ₹2000 जमा किया जाए तो वर्तमान दर पर परिपक्वता राशि ₹1020744 होगी। इस योजना में जमा रकम डेढ़ लाख तक आयकर की धारा एटीसी/एटीसी 80c के अंतर्गत आयकर में छूट का प्रावधान है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!