ऑल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता की तैयारी तेज..

बलिया/नरहीं। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित होने वाली ऑल इंडिया आमंत्रण प्राइजमनी पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता की तैयारियां युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो चुकी है। प्रतियोगिता का आयोजन विकास खंड सोहांव के नरहीं ग्राम सभा में 22 से 28 दिसंबर तक किया जाना निर्धारित है।
प्रतियोगिता के सफल और ऐतिहासिक आयोजन के लिए जिला खेल कार्यालय बलिया ने युद्ध स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी है। इसी क्रम में क्रीड़ाधिकारी डाॅ. अतुल सिन्हा ने नरहीं स्थित खेल मैदान का निरीक्षण किया। खेल मैदान की माप कर बांस व तार से घेराबंदी की गई, ताकि खेल मैदान को नेशनल प्रतियोगिता के स्तर के लिए तैयार किया जा सके। इस दौरान नरहीं ग्राम प्रधान रामनारायण पासवान, अरविंद कुमार सिंह, नीरज राय, विनय राय, कमलेश राय, डिम्पल राय, संतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहे। क्रीड़ाधिकारी डाॅ. अतुल सिन्हा ने बताया कि ऑल इंडिया आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता में देश की ख्यातिलब्ध फुटबाल टीमें प्रतिभाग करेंगी। पंजाब पुलिस, सीआरपीएफ, केरल, कार्बेट एफसी उत्तराखंड, तोपखाना सेंटर हैदराबाद, चांदनी क्लब कोलकात्ता, सीएजी दिल्ली, उड़ीसा, राजस्थान आदि टीमों के शामिल होने की संभावना है।
….
सांसद खेल स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों से किया सम्पर्क

बलिया। क्रीडाधिकारी डाॅ. अतुल सिन्हा ने सांसद खेल स्पर्धा के लिए सोहांव व नरहीं में वाॅलीबाल, फुटबाल, क्रिकेट, कबड्डी , खो-खो व एथलेटिक्स खिलाड़ियों से सम्पर्क करते हुए स्पर्धा की प्रतियोगिताओं की रूप रेखा से अवगत कराया। विदित हो कि ग्रामीण स्तर पर 22 नवंबर को बैट्री टेस्ट के माध्यम से खिलाड़ियों के चयन के उपरान्त 24 व 25 को न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। न्याय पंचायत स्तर पर विजेता खिलाड़ियों की प्रतियोगिता 27 व 28 नवंबर को ब्लाक स्तर पर आयोजित की जाएगी। जनपदीय सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 10 से 12 दिसंबर को वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!