एसडीएम ने सरकारी जमीन से हटवाया अतिक्रमण..

गाजीपुर। लंबे समय से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को उप जिलाधिकारी सेवराई ने रविवार को खाली कराया। उक्त कार्रवाई रेवतीपुर विकास खंड के बाहोरिक राय पट्टी में पकवाइनार के पास की गई। यहां की भूमि नई पर्ती के रूप में चिन्हित की गई थी। जिस पर स्थानीय गांव के अगनू राम ने वर्षों से कब्जा कर रखा था।
उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद सहित रेवतीपुर पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। शनिवार को समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया था। जिसमें ग्रामसभा की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण करके निर्माण कराए जाने की कोशिश की जा रही थी। पूर्व में अगनू राम को कुछ जमीन पट्टे के द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। वह लगभग दो बिस्वा जमीन अधिक कब्जा किए हुए थे। मौके पर कानूनगो राकेश राय और लेखपाल राजेंद्र सिंह को भेजा गया, तो वहां पर अवैध कब्जाधारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार तथा अवैध कब्जा हटाने से मना किया। कानूनगो द्वारा सूचना देने पर थानाध्यक्ष रेवतीपुर रामाश्रय राय के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मेरे द्वारा अवैध कब्जा हटवाया। अवैध कब्जेदारों को थाने पर लाया गया। अवैध अतिक्रमण करने वालों के कब्जा छोड़ देने के कारण कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया। इस दौरान मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय, जयशंकर राय, लेखपाल राजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!