बलिया। ऑल-इंडिया-मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के बैनर तले सिकंदरपुर विधानसभा के जिंदापुर ग्रामसभा में जनसंपर्क व सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिनका पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान एक बैठक का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व बलिया, मऊ, गाजीपुर के प्रभारी मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अभी से तैयारी में लग जाए। 2022 के चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। हमें सबसे अधिक पार्टी को बूथ पर मजबूत करना होगा, एक बूथ बीस यूथ के फार्मूले पर हम संगठन तैयार करेंगे,यहीं से जीत की राह निकलेगी हमारी पार्टी और हमारे नेता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब लोगों के दिलों में बस चुके हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी ने कहा कि जिस तरह से अपराध, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी हुई है। जनता इस निकम्मी सरकार से उकता गई है, जनता सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस की निकम्मी सरकार को जरूर सबक सिखाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्रीगण मायापती पांडेय, हाफिज वारिस कादरी, मुदस्सिर अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ खान, जिला सचिव मेराज वारसी, जिला कार्यसमिति के सदस्य मोहम्मद नसीम खान, विधानसभा महासचिव रईस अहमद, संगठन मंत्री मोहम्मद अकबर, विधानसभा महासचिव शाहिद खान, मोहम्मद अयूब सिद्दीकी, इमरान खान, हैदर खान, शहादत खान, स्वामी राजभर , शमशाद खान, शिवकुमार राजभर, राजा खान, मोनू राजभर, शमशाद अहमद, अरबाज खान, मोहम्मद सोहराब, निसार अहमद, दानिश खान, मोहम्मद जावेद खान, वसीम शेख, सद्दाम हुसैन, वसीम अहमद, छोटन राजभर, राम कुमार राजभर, दद्दू प्रसाद,अब्दुल्लाह अंसारी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद शब्बीर खान व संचालन जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम ने किया।