बलिया। द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर (गड़वार) में मंगलवार को विद्यालय के छात्राओं को कराटे एवं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग में कराटे की बारिकियों को बताया गया। बालिकाओं के साथ आए दिन हो रही घटनाएं, अश£ीलता, महिला उत्पीडऩ आदि से खुद का बचाव करने के लिए उन्हें सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया।

खास कर लड़कियों का आत्मबल बढ़ाने एवं निडर होकर समाज में चलने लायक बनाने के लिए उन्हें कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है। जिससे वह अपने आप को सशक्त बना सकें। विद्यालय में प्रशिक्षित किए जा रहे बच्चों को अपना स्वास्थ्य बेहतर रखने के लिए भी उनको कई तरह के टिप्स दिए गए। धीरे-धीरे विद्यालय के बालक -बालिकाएंं सेल्फ डिफेंस एवं कराटे में माहिर होते जा रहे हैं। इन्हें यह प्रशिक्षण जनपद के जाने-माने ट्रेनर एल रावत दे रहे हैं। विद्यायल के प्रधानाचार्य संजय सिँह ने कहा की ज्यादा से ज्यादा बालिकाएं कराटे का प्रशिक्षण ले रही है। जिससे वह आने वाले दिनों में अपने आपको मजबूत व सशक्त बना सकें।