शिक्षक संघ का धरना: हमको नयी, तुमको पुरानी, नहीं चलेगी, ये मनमानी…

हक के लिए सड़क से संसद तक होगी लड़ाई: भगवती तिवारी
गाजीपुर।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर रेवतीपुर के शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, केजीबीपी ,रसोइया आदि ने मंगलवार को ब्लाक संसाधन केंद्र रेवतीपुर पर एक दिवसीय धरना देकर अपनी २१ सूत्रीय मांगो के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया।
धरना सभा को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस सुविधा, शिक्षा मित्र स्थाईकरण, रसोइया मानदेय वृद्धि, अन्त: एवं अन्तर जनपदीय स्थानान्तरण, आनलाइन कार्य की समाप्ति, वार्षिक प्रविष्ट शासनादेश वापस करने, करोना काल में मृत शिक्षक के आश्रित को नौकरी सहित २१ मांगों को लेकर हम अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। अगर समय रहते सरकार ने हमारी मांगों को स्वीकार नहीं किया तो यह लडाई सड़क से संसद तक जाएगी।

विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इसी क्रम में प्रवीण शुक्ला ने कहा कि आनलाइन के नाम पर शोषण हो रहा है। रसोइया से सरकार के तय मजदूरी से भी कम पर काम लिया जा रहा है। शिक्षामित्र जो बेसिक शिक्षा की रीढ हैं, उन्हे दुर्भावनावश स्थाई नहीं किया जा रहा और न ही मानदेय वृद्धि की जा रही है। अब पानी सर से ऊपर जा चुका है। सरकार को हमारी मांगे माननी ही होंगी।
भारी संख्या में एकत्र शिक्षकों ने कहा कि पेंशन हमारा हक है, हम इसे लेकर रहेंगे..। हमको नयी, तुमको पुरानी, नहीं चलेगी, ये मनमानी…। आदि नारों से जोरदार प्रदर्शन किया। धरना के बाद प्रमुख सचिव लखनऊ उत्तर प्रदेश को २१ सूत्रीय मांग पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया। धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करने वालों में प्रमुख रूप से जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह पप्पू, कोषाध्यक्ष इकबाल अन्सारी, प्रेम उपाध्याय, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, संजय खरवार, विनोद सिंह, मनोरमा सिंह, सुधाकर सिंह, उस्मान जी, शिक्षामित्र संघ अध्यक्ष कृष्णकुमार, विशिष्ट बीटीसी सुधाकर सिह, बलवंत सिंह, मिथिलेश सिंह, प्रवीण शुक्ल, प्रभात पाल, निरंजन सिंह आदि प्रमुख थे। अध्यक्षता भगवती प्रसाद तिवारी एवं संचालन विजयेंद्र नाथ सिंह ने किया। जिला कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!