मनबढ़ों ने मॉडल शॉप में जमकर मचाया आतंक
गोरखपुर। रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में मनबढ़ और उसके साथियों ने वरदायिनी अस्पताल के पास एक मॉडल शॉप में जमकर बवाल किया। दो कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा।

मेडिकल कालेज ले जाते समय एक कर्मचारी मनीष प्रजापति की मौत हो गई। जबकि दूसरे कर्मचारी रघु का इलाज चल रहा है। सूचना के बाद मौके पर एडीजी अखिल कुमार और डीआईजी जे. रवीन्द्र गौड़ तथा कैंट और रामगढ़ताल पुलिस पहुंच गई। मॉडल शॉप के मालिक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

शॉप में मनीष कर्मचारी की पिटाई की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां उसकी मौत हो गई। स्वाट और सर्विलांस की टीम को भी लगाया गया है। मारने- पीटने वालों में एक व्यक्ति स्वयं को कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर का भाई बता रहा था। पुलिस टीम आरोपितों की तलाश में जुटी है।