फ्लाइंग ऑफिसर एवं लेफ्टिनेंट के पद पर एक साथ चयन..

अमित मिश्रा की कामयाबी से चहुओर खुशी..
गाजीपुर। रेवतीपुर गांव निवासी अमित मिश्रा का एक साथ दो पदों पर क्रमशः एफ कैट के तहत फ्लाइंग ऑफिसर एवं सीडीएस के तहत लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। चयन की जानकारी होते ही गांव एवं परिवार में चहुओर खुशी व्याप्त है।
विभाग द्वारा अमित मिश्रा को उनके मेल पर दी गई। खुशी से लबरेज परिजन, दोस्त सहित अन्य शुभेच्छुओं ने एक -दूसरे का मुंह मीठा कराने के साथ इस सफलता पर अमित मिश्रा को बधाईं दी।

इनकी प्रारंभिक शिक्षा- दीक्षा केंद्रीय विद्यालय मैथन कोलकाता से हुई। जबकि बीएससी तथा एमएससी दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया। बातचीत में उन्होंने बताया कि शुरू से ही सेना में जाकर देश की सेवा करने की ललक थी। इनके दादा सूर्यकांत मिश्रा भी भूतपूर्व सैनिक रहे, दो भाई में सबसे बड़े अमित मिश्रा हैं। जबकि छोटा भाई भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी कर रहा है। अपने चयन से प्रफुल्लित अमित मिश्रा ने बताया कि सफलता का सारा श्रेय उनके परिवार, गुरुजनों के साथ ही दोस्तों को जाता है। इस अवसर पर श्रीकांत मिश्र, जितेंद्र मिश्रा, उपेंद्र, शशीकांत मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!