बहन ने अपने दो भाई व भतीजे के खिलाफ दर्ज कराया चोरी का मुकदमा




बलिया। बहन की सुरक्षा की कसम देेने वाले भाई चंद पैसों का लालच देखते ही अपने वादे भूल जा रहे हैं। बदलते समाज में रिश्ते की अहमियत खत्म हो गई है। शहर के दालपट्टी भृगुआश्रम में एक महिला पति की मौत के बाद अपना गहना व जमा पूंजी सुरक्षित रखने के लिए भाईयों को दे दी। कुछ दिनों बाद बक्से से कीमती गहना व नगदी गायब हो गया। पीड़ित महिला भाई व भतीजा पर चोरी का इल्जाम लगाया है। पुलिस शिकायत मिलने पर संबंधित धारा में भाई भोला शाह, परशुराम शाह व भतीजा राजेश शाह पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मनियर कोठी मुहल्ला निवासी शिवकुमारी देवी ने आरोप लगाया कि पति की मौत के बाद अपने भविष्य व बच्चों की शादी के लिए दस लाख रुपये के सोने चांदी के गहने व नगदी रुपया से भरा बक्सा सुरक्षित रखने के लिए अपने भाई भोला शाह व परशुराम शाह निवासी दालपट्टी भृगु आश्रम के यहां रखी थी। 10 जून को वह अपने मायके आई कुछ रुपया निकालने के लिए। तब अपना बक्सा खोला तो उसमें से सबकुछ गायब था। सिर्फ सोना -चांदी के आभूषण वाला खाली डब्बा मिला। जिसे देख वह रोने -चिल्लाने लगी। लाख मिन्नत करने के बाद भी दोनों भाइयों व भतीजे ने गायब आभूषण व नगदी नहीं दिया। शिवकुमारी देवी ने दोनों भाईयों व भतीजों पर आभूषण और नगदी चोरी का आरोप लगाया। इस बाबत कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।




Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!