चाकूबाजी : दोस्त को बचाने गए दो छात्रों को किया लहुलूहान, वाराणसी रेफर

ग़ाज़ीपुर। जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल के पास छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट के दौरान बीचबचाव कर रहे दो छात्रों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया। दोनों छात्र शहर कोतवाली के फुल्लनपुर गोड़ा देहाती गांव में किराए के मकान में रहते थे। छात्रों के दो गुटों में सोमवार की शाम जमकर हुई चाकूबाजी के बाद दहशत कायम है। घायल दोनों छात्रों को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। उधर घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह ने छात्रों से पूछताछ कर तत्काल आरोपियों पर कार्रवाई करने का आदेश कोतवाली पुलिस को दिया।

बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के फुल्लनपुर गोडा देहाती गांव में गांव में किराए के मकान में रहने वाले शिवम् यादव और अजय यादव रहते हैं। दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। इनका एक अन्य दोस्त ज्ञानदीप ने फोन कर बुलाया कि कुछ लोग उसे मारपीट रहे हैं। दोनों मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर मामले को शांत करने का प्रयास करने लगे। लेकिन इसी बीच दबंग छात्रों ने ज्ञानदीप को छोड़कर शिवम और अजय को ताबड़तोड़ चाकू मारकर गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। साथी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!