आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव,चौकी प्रभारी का टूटा हाथ

वाराणसी। एक आरोपी के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर घर वालों ने हमला बोल दिया। इस दौरान हुए पथराव में बीएचयू चौकी प्रभारी दीपक कुमार का दाहिना हाथ टूट गया। मामला वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत भगवानपुर का है और आरोपी भागने में सफल रहे। उधर चौकी प्रभारी की तहरीर पर लंका थाने में विपिन सोनकर और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीएचयू चौकी प्रभारी दीपक कुमार को शुक्रवार की देर रात एक व्यक्ति ने लूट एवं गाली-गलौज के आरोपियों के घर पर मौजूद होने की सूचना दी। सूचना के आधार पर त्योहार में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ विपिन सोनकर के घर पहुंचे और परिजनों को घटना से अवगत कराया। साथ ही उसे पुलिस हिरासत में देने को कहा। लेकिन परिजन कार्रवाई का विरोध करने लगे। इसी बीच पुलिस से नोकझोंक व कहासुनी के बाद मनबढ़ परिजनों ने पथराव कर दिया। जिसमें चौकी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। चौकी प्रभारी के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई। वहां विपिन सोनकर के घर की महिलाएं- पुरुष, आरोपी के माता-पिता, सगे भाई-बहन, चाचा-चाची और पुत्रियों ने विरोध करते हुए गाली गलौज किया। बाद में थाने से महिला पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस फोर्स को बुलाया गया।समझाने-बुझाने के बाद भी विपिन सोनकर के परिजन ईंट-पत्थर लेकर पत्थरबाजी करने लगे। घटना को लेकर चौकी प्रभारी की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!