ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे कार्यक्रम को सफल बनाने की बनी रणनीति



गाजीपुर। नागा बाबा हनुमान मंदिर परिसर में भारतीय जनता पार्टी के मुहम्मदाबाद नगर व देहात मंडल के पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें चितबड़ागांव में 27 फरवरी को होने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी के आगमन पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की रणनीति बनाई गई।


बैठक में बोलते हुए कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बनने वाला यह पहला ग्रीन फिल्ड है। जिससे पूरा बलिया लोकसभा क्षेत्र आच्छादित है। इसमें मुहम्मदाबाद और जहूराबाद विधान सभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति रहनी चाहिए। पूर्व मंडल अध्यक्ष रामजी गिरी ने आश्वस्त किया कि ग्रीन फिल्ड शिलान्यास कार्यक्रम में मुहम्मदाबाद नगर और देहात मंडल से सर्वाधिक संख्या में लोग पहुचेंगे।

बैठक में ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश राय, भावरकोल के प्रमुख प्रतिनिधि आनन्द राय, सुनील सिंह, पीयूष राय, प्रमोद राय, मनोज राय, बिपूलेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश वर्मा, संदीप उर्फ दीपू गुप्ता, तेजबहादुर यादव, जयप्रकाश गुप्ता ,अश्विनी कुमार राय, मनीष जायसवाल, प्यारे मोहन यादव आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता ओपी गिरी व संचालन रामजी गिरी ने किया।


Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!