गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापित करने का मामला विधानसभा में उठा

गाजीपुर। जनपद में विश्व विद्यालय स्थापित किए जाने का मामला विधानसभा में गूंजा। मुहम्मदाबाद के युवा विधायक सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी ने शनिवार को बजट प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विश्व विद्यालय की स्थापना का मामला उठाया।
मुहम्मदाबाद विधानसभा से पहली बार विधायक बने सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी ने उप्र सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि गाजीपुर में 300 से ज्यादा महाविद्यालय हैं, लेकिन जनपद में कोई विश्वविद्यालय न होने से यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। इसलिए गाजीपुर में एक विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी एक्सप्रेस-वे जो लखनऊ से हमारे विधानसभा मुहम्मदाबाद के पखनपुरा गांव तक बनाने की घोषणा की। उसका लाभ किसानों को मिले इसके लिए उसमें हमारे क्षेत्र के पखनपुरा मे कृषि मण्डी, दुग्ध डेयरी और अन्तर्राज्यीय बस अड्डा भी बनना था। अब जबकि वह एक्सप्रेस-वे पूर्वाचल एक्सप्रेस के नाम से बनकर शुरू भी हो गया है। लेकिन इस बजट में कृषि मंडी, दुग्ध डेयरी और बस अड्डा बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। श्री अंसारी ने कहा कि मुहम्मदाबाद में दो साल से ट्रामा सेन्टर बनकर तैयार है, लेकिन वह आज तक चालू नहीं हो पाया, न तो उसमें डाक्टर तैनात हुए और न ही चिकित्सा से सम्बंधित मशीनें लगी। जिससे लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है। इसे शीघ्र चालू करने की मांग की।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!