हफ्तेभर बाद भी नहीं हुआ लूटकांड का खुलासा..

बलिया। शहर के चित्तू पांडेय चौराहा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास आवास विकास कॉलोनी निवासी अभिषेक सिंह के कार से नब्बे हजार रुपये से भरा बैग चोरों ने पिछले 19 अगस्त को उड़ा दिया था। इसका आज तक खुलासा नहीं हुआ।
बता दें कि अभिषेक पुत्र नारायण सिंह रोज की तरह फेफना थाना क्षेत्र के सिंगपुर स्थित ईंट भट्टे पर जा रहे थे। तभी रेलवे क्रॉसिंग के बंद होने के कारण वह वहीं रुक गए। तभी किसी बाइक सवार ने कहा कि आपकी गाड़ी से तेल गिर रहा है। क्रासिंग उठने के बाद पेट्रोल पंप के पास गाड़ी से अभिषेक और उसके मित्र गाड़ी से नीचे आकर देखने लगे। गाड़ी में अभिषेक के पिताजी बैठे रहे। तभी किसी ने गाड़ी के पास आकर किसी चीज का स्प्रे किया।जिससे अभिषेक के पिताजी को परेशानी होने लगी वह भी गाड़ी से बाहर आ गए । किसी ने उनके गाड़ी के सीट पर रखा रुपये से भरा बैग लेकर चंपत हो गया। जब वह लोग भट्ठा पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बैग गायब है । पुनः वापस आकर खोजबीन की, लेकिन कुछ आता -पता नहीं चला। हालांकि पुलिस ने इस मामले की प्राथमिकी तो दर्ज कर ली, लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी इस मामले का आज तक खुलासा नहीं हो पाया है। जबकि पेट्रोल पंम्प के सीसीटीवी फुटेज में एक लड़का गाड़ी से बैग निकालकर बाइक सवार को दे रहा है। इतना सबूत होने के बाद भी पुलिस को एक सप्ताह बाद तक सफलता नहीं मिली। पीड़ित का कहना है कि बैग में पैसों के अलावा जरूरी कागजात भी थे। न्याय के लिए उच्चधिकारियों सहित मुख्यमंत्री का दरवाजा भी खटखटाऊंगा ।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!