अप्रेंटिसशिप करने के पश्चात अनुभव के साथ साथ रोजगार मिलने का संभावना बढ़ जाता है : राकेश कुमार
करंजाकला (जौनपुर)। सिद्धीकपुर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर वृहद अपरेंटिस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 अभ्यर्थियों का अप्रेंटिसशिप में चयन हुआ। मेले में जौनपुर के सरकारी, अर्द्ध सरकारी, प्राइवेट के कुल 25 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सिद्धीकपुर राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने मेले में सभी उपस्थित छात्रों को अप्रेंटिसशिप करने से लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि आज के इस नए युग में डिप्लोमा कोर्स का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। बिना अपरेंटिस के आईटीआई को अधूरा माना जाता है। इसलिए सभी छात्रों को आईटीआई करने के पश्चात जरूर अप्रेंटिस करना चाहिए ।

इसे करने से अनुभव के साथ-साथ रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसके बाद सिद्धीकपुर राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य राकेश कुमार और शाहगंज आईटीआई के प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा अप्रेंटिसशिप में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। मेले के इस अवसर पर कार्यक्रम में चंद्रेश कुमार, अभय शर्मा, सुप्रिया राय, पूनम वर्मा, सुनील कुमार कुशवाहा, आशीष सिंह, पुष्पेंद्र कुमार,पीएन यादव , हेमराज, शशीकांत, अमित श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।