बिल्थरारोड। क्षेत्र के अतिप्राचीन और महंती को लेकर लंबे समय से विवादित रहे खैरा मठ के वर्तमान महंत भरतदास महाराज ने मठ पर एक बार फिर बवाल होने की आशंका जताई है। इस सिलसिले में महंत ने क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया को पूरे मामले से अपगत कराया और एसडीएम को लिखित सूचना देकर मठ की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। महंत ने शिकायत पर प्रशासन से गुहार लगाई है कि १९ अगस्त को मठ फिर से २६ जुलाई की तरह गैर जनपद के संदिग्धों और बवालियों द्वारा हंगामा और बवाल किए जाने की आशंका है। प्रशासन ने महंत ने पूर्व की तरह गंभीरता से लेते हुए सहयोग करने की मांग की है।
