विद्या भारती दक्षिण बिहार ने मनाया देश का 75वां स्वतन्त्रता दिवस एवं भारत की आजादी का अमृत महोत्सव


बिहार डेस्क।
विद्या भारती दक्षिण बिहार की प्रांतीय इकाई शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार एवं भारती शिक्षा समिति बिहार, कदमकुआं, पटना के प्रांगण में देश का ७५ वां स्वतन्त्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार में माननीय नकुल कुमार शर्मा, क्षेत्रीय सह सचिव, विद्या भारती उत्तरर पूर्व क्षेत्र ने भारत माता पूजन कर झंडात्तोलन किया एवं देश की आजादी का महत्व एवं देश के प्रति समर्पण का भाव को समझाया। किन वीर सपूतों के बल पर हमें आजादी मिली उनके वीर गाथा को बताया।


दूसरी ओर विद्या भारती, उत्तर पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय, कदमकुआं, पटना के प्रांगण में माननीय सुरेन्द्र अत्री जी, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली, उत्तर क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं श्री भरत पुर्वे, प्रांतीय प्रदेश मंत्री ने मातृ पूजन के साथ झंडात्तोलन किया।


इस विशेष पावन अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र अत्री ने देश के ७५ वां स्वतन्त्रता दिवस एवं भारत की आजादी का अमृत महोत्सव की सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं कहा कि क्या हम अपने देश कि अखंडता एवं संप्रभुता को बचाए रखने का संकल्प ले सकते है? क्या हम देश के वीर सपूतों कि गाथा, उनका देश के प्रति बलिदान को अपने बालकों एवं समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने का संकल्प ले सकते हैं? देश अभी कई प्रकार कि समस्याओं से जुझ रहा है, क्या हम अपना को इसमें सहयोग दे सकते है? आज हम सबको मिलकर इस पर विचार करना चाहिए एवं आज के इस पावन पर्व का सभी को बधाई। आज के इस पावन पर्व पर यालीराम जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र, प्रकाश चन्द्र जायसवाल, प्रदेश सचिव, शिशु शिक्षा एवं भारती शिक्षा समिति बिहार के साथ विद्या भारती दक्षिण बिहार के अनेक अधिकारिगण एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!