घनघोर घटा छाई, इन राज्यों में अभी 4 दिन होगी बारिश

नईदिल्ली। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आने वाले चार दिन काफी अहम हैं. विभाग ने देश के पांच राज्यों में 4 दिनों तक लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश का घमासान देखने को मिलेगा. इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है।
राजस्थान के 10 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के 22 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। इसी कड़ी में झारखंड के लिए भी रेड अलर्ट जारी हुआ है. जहां अगले 4 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। देश में मानसून इस बार देरी से आया। मौसम विभाग की नई चेतावनी के मुताबिक अभी ये बारिश चार दिन और उत्तर भारत के इलाकों में कहर बनकर टूटेगी। मौसम विभाग ने हिमाचल में आने वाले चार दिनों में भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!