मतदान कार्य में गड़बड़ी फैलाने वाले जाएंगे जेल- एएसपी

बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देश पर एएसपी विजय त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में 80 पैरामिलिट्री फोर्स, उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी एवं होमगार्ड विभिन्न मतदान स्थलों पर तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले सीधे जेल भेजे जाएंगे।
जनपद में तीन मार्च को होने वाले मतदान के मद्देनजर पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। जिसमें पोलिंग स्टेशन पर लोकल और जनपदीय पुलिस फोर्स नहीं लगाई जाएगी, बल्कि केंद्रीय अर्धसैनिक बल के साथ पीएसी और गैर जनपदों से आने वाली पुलिस मतदान केंद्रों की निगरानी करेगी। इसके लिए एक से डेढ़ सेक्शन अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस की क्यूआरटी और एसएफटी, एसएसटी की टीमों को भी सक्रिय किया गया है। साथ ही बाहरी जिलों से आई पुलिस फोर्स होमगार्ड का भी रेडमाइजेशन कराया गया है। उन्होंने बताया कि करीब 192 सब इंस्पेक्टर, 3006 सशस्त्र हेड कांस्टेबल, 793 सामान्य पुलिस कर्मी, 3707 होमगार्ड मिले हैं। जिन्हें मतदेय स्थलों पर तैनात किया गया है। जिले की फोर्स कानून व्यवस्था में लगाई गई है। जबकि पोलिंग स्टेशनों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!