बिजली विभाग के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी

बिजली विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा करने की व्यापारियों ने की मांग

बकाया बिल वसूलने के दौरान राइफल से धमकी देने का वायरल हुआ है वीडियो

कारोबारी पर दर्ज है मुकदमा, राइफल पुलिस ने किया जब्त
बलिया। नगरा ब्लाक क्षेत्र में बिजली बिल वसूली के दौरान कारोबारी और अवर अभियंता के बीच हुए विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। कारण कि बिजली विभाग की टीम की तहरीर पर पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लाइसेंसी राइफल को कब्जे में ले लिया है। उधर, व्यापारियों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा फर्जी तरीके से बकाया बिल उपभोक्ताओं से वसूला जा रहा है। जिनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इसको लेकर व्यापारियों ने मंगलवार की शाम बैठक की और बिजली विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज तथा स्थानांतरण करने की मांग की।
बता दे कि नगरा कस्बे के सराफा कारोबारी अमरेन्द्र बाबू की मुख्य गली में दुकान है। दुकान से कुछ दूर पर कारोबारी का घर भी है। सोमवार की शाम विद्युत उपकेंद्र नगरा के अवर अभियंता अपने टीम के साथ कारोबारी के दुकान पर गए और बकाए बिल के पैसे की मांग की। कारोबारी द्वारा समय की मांग किए जाने पर अवर अभियंता ने बिजली काटने की धमकी देते हुए कारोबारी के घर पहुंच गए और कारोबारी के घर का विद्युत कनेक्शन काट दिए। इसकी जानकारी कारोबारी को हुई तो वह घर पहुंच गया। कारोबारी ने बताया कि जो बिल मुझे मिली थी वह पूरा बिल मैंने जमा कर दिया है। शेष बिल के लिए मै आपसे समय मांगा है तो कनेक्शन विच्छेदन के अंतिम तिथि से पहले आप बिजली कैसे काट दिए। इसको लेकर कारोबारी और अवर अभियंता के बीच बहस के बाद हाथापाई शुरू हो गई। इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। अवर अभियंता द्वारा रात में ही कारोबारी के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई, पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कारोबारी का राइफल डीएम के निर्देश पर जब्त कर लिया। जब इस घटना की जानकारी व्यापारियों को हुई तो आक्रोशित हो गए और बैठक कर अवर अभियंता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने एवं स्थानांतरण करने की मांग की है। कारोबारी नेताओ ने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो हम बाजार बन्द कर विरोध करेंगे। कारोबारियो का कहना है कि जब सराफा कारोबारी का पूरा बिल जमा है तो बाद में फिर 20 हजार का बिल देकर कारोबारियो का दोहन किया जा रहा है। इस तरह की घटना कारोबारियो के साथ आए दिन हो रही है। बिल जमा करने के एक दो दिन बाद ही फिर बिल कारोबारियो को थमा दिया जा रहा है। इस मौके पर पूर्वांचल उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल, गणपति गोड, रामजी मद्धेशिया, काशीनाथ जायसवाल, अशोक गुप्ता, मन्नू मद्धेशिया, ब्रजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। इसके बाद पूर्वांचल उद्योग व्यापार मण्डल नगरा का एक प्रतिनिधि मण्डल एसडीएम के अनुपस्थिति में उनके स्टेनो से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!