गोरखपुर। अपने दोस्त से मिलने आए कानपुर के युवा कारोबारी मनीष गुप्ता की पीट-पीट कर की गई हत्या के बाद पूर्वांचल के कारोबारी आक्रोशित एवं नाराज हैं। व्यापारियों के अंदर क्रोध की आग सुलग रही है। बलिया में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री सुनील परख के नेतृत्व में सीएम को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा गया।

इसके साथ ही बिल्थरारोड नगर में व्यापारियों ने विरोध- प्रदर्शन एवं कैंडिल जुलूस निकाला। बेल्थरारोड रेलवे चौराहे से कैंडल मार्च आरंभ कर भगत सिंह चौराहे पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान कारोबारी मनीष गुप्ता को व्यापारियों ने श्रद्धांजलि दी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ कड़ा विरोध जताया। इसके साथ ही गाजीपुर, मऊ, जौनपुर और वाराणसी में भी कानपुर के निर्दोष कोरोबारी की पीट कर पुलिस द्वारा की गई हत्या की घोर निंदा की गई। कारोबारी पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता देने के साथ ही, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

उधर समाजवादी व्यापार सभा ने लखनऊ में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस बेकसूर युवा कारोबारी की हत्या करने के बाद भी साक्ष्य को छुपाने में लगी है। आलाधिकारी उनका साथ दे रहे हैं। मृत कारोबारी के पीड़िता को न्याय देने के बजाय उस पर कार्रवाई न करने का दबाव बनाया जा रहा है।
