चार को चित्तू पांडेय- दुबहड़ (एनएच -31) मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

बलिया। संत महात्माओं की अगुवाई में चतुर्मास महायज्ञ के दौरान चार अक्टूबर को विशाल जलयात्रा निकाली जाएगी। यह जलयात्रा दुबहड़ से आरंभ होकर रेलवे स्टेशन से चौक, चौक से हनुमान गढ़ी मंदिर, हनुमानगढ़ी से बिचला घाट चौकी होते हुए कदम चौराहा से जनाडी के लिए जाएगी। उक्त कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात व्यवस्था के लिए 04 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक के लिए सभी बड़े वाहनों का शहर में आना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
उधर नरहीं- रसड़ा -चितबड़ागांव की तरफ से शहर में आने वाले बड़े वाहन फेफना से डायवर्ट होकर गड़वार- सुखपुरा- बांसडीह होते हुए बैरिया की तरफ जाएंगे। जबकि फेफना – सागरपाली की तरफ से आने वाले छोटे वाहन चित्तू पांडेय चौराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे। बैरिया की तरफ से आने वाले बड़े वाहन शहर या फेफना-नरहीं या चितबड़ागांव की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से डायवर्ट होकर बांसडीह, सुखपुरा होते हुए फेफना की तरफ जाएंगे। हल्दी- दुबहड़ से आने वाले छोटे वाहन यदि शहर में आना चाहते हैं, तो नीरुपुर ढाला से बिगहीं होते हुए बांसडीहरोड होते हुए शहर की तरफ आएंगे। शहर के अंदर जो भी छोटे बड़े वाहन आएंगे, वह चित्तू पांडे से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे। इसी तरह शहर के अंदर से जो भी वाहन दुबहड़ की तरफ जाना चाहते हैं, वह चित्तू पांडे से कुंवर सिंह चौराहा बांसडीह होते हुए जाएंगे। चित्तू पांडे से दुबहड तक की रोड पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। यह जानकारी यातायात प्रभारी विश्व दीप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि रूट डायवर्जन के लिए पहले से पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिसकर्मी जगह -जगह तैनात रहेंगे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!