पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियां कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन*

बलिया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को जल्द ही कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशक ने बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए “NIELIT’ से ‘0 Level’ एवं ‘CCC” कम्प्यूटर प्रशिक्षण वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन आवेदन संचालित है। वर्ष 2023-24 में इस योजना के अर्न्तगत भारत सरकार की अधिकृत संस्था NIELIT से इच्छुक अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ‘O Level’ एवं ‘CCC’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की बेवसाइट backwardwelfareup.in एंव obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम की संशोधित समय-सारणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 22 जून 2023 से 07 जुलाई 2023 तक निर्धारित है। उक्त योजना का दिशा-निर्देश / समय-सारणी विभाग के बेबसाइट पर प्रदर्शित की गई है। इच्छुक अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों द्वारा 0 Level एंव ‘CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड करते हुए समस्त अभिलेखों सहित ऑनलाइन प्रिन्ट आउट प्राप्त कर प्रमाणित करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, कक्ष संख्या-7, प्रथम तल विकास भवन, बलिया में 07 जुलाई 2023 समय 5.00 बजे तक के पूर्व अनिवार्य रूप से दो प्रति में हार्ड कॉपी जमा किया जाना है। आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन अनिवार्य है। जिसमें एक पासपोर्ट साईज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र दोनो में वार्षिक आय 01 लाख रुपये तक निर्धारित है)। (जाति / आय प्रमाण पत्र बोर्ड ऑफ रेवेन्यू / ई-डिस्ट्रिक्ट की बेवसाइट पर होना अनिवार्य है। हाईस्कूल का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति होना अनिवार्य है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!