*जेएनसीयू की परीक्षाओं की समय सारिणी घोषित*

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसएल पाल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020/ गैर नई शिक्षा नीति (पुराना पाठ्यक्रम) बीए, बीएससी, बीकाम, बीएससी, (कृषि), बीएड, बीपीएड, एलएलबी, बीसीए आदि स्नातक तथा व्यावसायिक तथा एमए, एमएससी, एमएससी (कृषि), एमकाम, एमएस डब्लू, एमएड आदि परास्नातक तथा पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर (द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठ) की परीक्षाओं की परीक्षा दिनांक 10 जुलाई से प्रारंभ होंगी। ये परीक्षाएं दो पालियों प्रातः 8.00- 11.00 तथा अपराह्न 2.00- 5.00 में आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं की विस्तृत समय-सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षार्थियों को यह निर्देश दिया जाता है कि समय-सारिणी के अनुसार अपना प्रवेश पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुँचें। किसी भी अग्रेतर सूचना या निर्देश के लिए विवि की वेबसाइट को देखते रहें।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!